इंफोसिस स्थानीय प्रतिभा को देगी रोजगार के मौके : विशाल सिक्का

बेंगलुरू, 13 जनवरी | आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी दीर्घकालिक नजरिये से स्थानीय प्रतिभा की नियुक्ति बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिसका लक्ष्य वैश्विक प्रतिभा का मिश्रण बनाना है।

सिक्का ने बीटीवीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “हम ज्यादा से ज्यादा स्थानीय प्रतिभा को नियुक्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि कहीं भी नीति की परवाह किए बिना स्थानीय प्रतिभा और वैश्विक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का समृद्ध मिश्रण अच्छा विचार है और हम इस पर ध्यान दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जहां तक नीतियों में बदलाव का सवाल है, हमें उम्मीद है कि हम इसमें बेहतर समझ के साथ बदलाव कर पाएंगे।”

सिक्का ने कहा कि डिजिटल वर्ल्ड की तरफ जा रही कंपनी के लिए अमेरिका और यूरोप में लंबी अवधि के लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण अवसर है।

सिक्का ने कहा, “दुनिया में हो रहा सबसे बड़ा बदलाव तकनीकी बदलाव है और यह सॉफ्टवेयर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के कारण हो रहा है। और मेरा मानना है कि लंबे समय में यह हमारे लिए विशाल अवसर साबित होगा और हमारा जोर इसी पर है।”  –आईएएनएस