INS Tarkash

आईएनएस  तरकश तीन दिवसीय यात्रा पर मोरक्‍को पहुंचा

भारतीय नौसेना का तीन आयामी खतरों से निपटने में कुशल पोत आईएनएस  तरकश  (INS Tarkash) आज तीन दिवसीय यात्रा पर तनजीर (Tangier) , मोरक्‍को ,(Morocco)  पहुंच गया।

य‍ह यात्रा समुद्री तैनाती के संबंध में भारतीय नौसेना की मौजूदा गतिविधि के अंग के रूप में है, जो भूमध्‍य सागर ( Mediterranean Sea) , अफ्रीका (Africa) और यूरोप (Europe) में हो रही है।

इस यात्रा से भारत और मोरक्‍को के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे।

आईएनएस तरकश (INS Tarkash)  के कमांडर कैप्‍टन सतीश वासुदेव (Captain Sathish Vasudev)  हैं। यह जहाज भारतीय नौसेना का एक उन्‍नत फ्रीगेट (frigate) है और विभिन्‍न प्रकार के हथियारों तथा दूरसंवेदी उपकरणों से लैस है।

आईएनएस तरकश (INS Tarkash)  तीन आयामी खतरों से निपटने में कुशल है। यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी  बेड़े का अंग है और पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमां‍डिंग इन चीफ के अधीन है।

इस यात्रा के दौरान मोरक्‍को के विभिन्‍न सरकारी अधिकारी और गणमान्‍य व्‍यक्तियों के अलावा मोरक्‍को की सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी जहाज आईएनएस तरकश (INS Tarkash) का दौरा करेंगे।

इस दौरान मोरक्‍को की शाही नौसेना के साथ व्‍यावसायिक, सामाजिक और खेल-कूद संबंधी विभिन्‍न गतिविधियां चलाई जाएगी। आईएनएस तरकश आईएनएस तरकश (INS Tarkash) मोरक्‍को की शाही नौसेना (Royal Moroccan Navy) के जहाजों के साथ समुद्र में अभ्‍यास भी करेगा।