Rajya sabha

पाकिस्तान ने 2019 में संघर्ष विराम का 1299 बार उल्लंघन किया

भारत-पाकिस्तान सीमा (Indo-Pak Border) पर इस साल जून 2019 के अंत तक पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा  संघर्ष विराम का उल्लंघन  (Ceasefire violations ) 1299 बार किया गया है।

यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने सोमवार 8 जुलाई को राज्य सभा (Rajya Sabha) में डॉ. अमी याज्ञिक और डॉ. एल. हनुमनथैया को एक लिखित जवाब में दी।

श्रीपद नाइक (Shripad Naik) ने अपने जवाब में जानकारी दी कि 2018 में संघर्ष विराम उल्लंघन  (Ceasefire violations) की 1629 घटनाएं हुई थीं।

रक्षा राज्य मंत्री ने यह भी लिखा कि संघर्ष विराम उल्लंघन (Ceasefire violations)  का आवश्यकतानुसार भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा माकूल जवाब दिया गया है।

उन्होंने लिखा कि संघर्ष विराम के उल्लंघन (Ceasefire violations)  और घुसपैठ के सभी के मामलों को पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ उचित स्तर पर हॉटलाइन, फ्लैग मीटिंग, डायरेक्टरेट जनरलों के सैन्य संचालन वार्ता और दोनों देशों के बीच राजनयिक चैनलों के माध्यम से प्रतिकार किया जाता हैं।