केजरीवाल विपश्यना के लिए धर्मशाला पहुंचे - जनसमाचार

केजरीवाल विपश्यना के लिए धर्मशाला पहुंचे

धर्मशाला, 1 अगस्त | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को धर्मशाला पहुंचे। केंद्र के प्रभारी पवन शर्मा ने आईएएनएस ने कहा कि वह 12 अगस्त तक धर्मकोट स्थित हिमाचल विपश्यना केंद्र में ठहरेंगे। धर्मकोट एक पर्यटन स्थल है और दलाईलामा के आवास के निकट है।

शर्मा ने कहा कि 10 दिवसीय विपश्यना पाठ्यक्रम मंगलवार से शुरू होगा और लगातार 11 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद केजरीवाल दिल्ली लौट जाएंगे।

पाठ्यक्रम के दौरान केजरीवाल के साथ उनके कर्मचारी नहीं होंगे।

उन्होंने कहा, “इस कोर्स के दौरान किसी को भी केजरीवाल से मिलने की अनुमति नहीं होगी। यहां तक कि उनके सुरक्षा गार्ड भी उनके साथ नहीं होंगे।”

केजरीवाल का दिन सुबह चार बजे से शुरू होगा और रात 9.30 बजे वह सोने जाएंगे। इस बीच, ध्यान सत्र चलेगा।

केंद्र में पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सादा खाना मिलेगा, जिसमें चावल-दाल होगा। केंद्र में समाचार पत्र, टेलीविजन व मोबाइल फोन नहीं होगा।

केंद्र के मुताबिक, 10 दिवसीय पाठ्यक्रम विपश्यना का परिचय प्रदान करता है और प्रत्येक दिन इसके बारे में बताया जाता है।

–आईएएनएस