रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : फाइनल में 10वें स्थान पर रहीं ललिता

रियो डी जनेरियो, 15 अगस्त | भारत की लंबी दूरी की महिला धाविका ललिता शिवाजी बाबर रियो ओलम्पिक में सोमवार को महिलाओं की 3,000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 10वां स्थान हासिल कर सकीं। ललिता ने नौ मिनट 22.74 सेकेंड का समय निकालते हुए फिनिश लाइन पार की।

ललिता स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाली बहरीन की रुथ जेबेट से पूरे 22.99 सेकेंड पीछे रहीं। रियो ओलम्पिक में ही हीट स्पर्धा के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (9:19.76) कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाली ललिता अपने प्रदर्शन में और सुधार नहीं कर सकीं।

ललिता बब्बर फाइल फोटो -आईएएनएस

स्पर्धा का रजत केन्या की धाविका हाइविन किएंग जेपकेमोई ने नौ मिनट 7.12 सेकेंड का समय निकालते हुए हासिल किया, जबकि अमेरिकी धाविका एम्मा कोबुर्न ने नौ मिनट 7.63 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

गौरतलब है कि कांस्य पदक विजेता अमेरिकी धाविका का प्रदर्शन ललिता के सर्वश्रेष्ठ से 12.13 सेकेंड बेहतर रहा।