speaker_Om Birla

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को चुनौती देंगे कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल

नई दिल्ली, 26 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान के कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल से होगा। गुंजल हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में आये हैं।

कांग्रेस ने सोमवार (मार्च 25, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। इस सूची में कुल पांच नाम हैं, जिनमें से चार राजस्थान से चार तथा एक नाम तमिलनाडु से है।

इनमें राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ दामोदर गुर्जर, अजमेर से रामचंद्र चौधरी और कोटा से बीजेपी छोड़कर आये प्रह्लाद गुंजल। कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस ने इससे पहले रविवार (24 मार्च 2024) को तीन उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। इस सूची में तीनों नाम राजस्थान से थे। जयपुर सीट से कांग्रेस ने अपने घोषित उम्मीदवार सुनील शर्मा के स्थान पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने 23 मार्च को अपनी चौथी सूची के तहत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसमें यूपी के नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह देवरिया से, उम्मीदवार बनाया गया है।