Nirav Modi

लंदन उच्च न्यायालय ने नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज की

 

लंदन में उच्च न्यायालय ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)  धोखाधड़ी (PNB fraud case) मामले में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की जमानत याचिका (bail plea) पांचवीं बार खारिज कर दी।

अपने लंदन जेल से वीडियो लिंक के जरिए गुरूवार, 5 मार्च, 2020 को ब्रिटेन की अदालत में पेश होने के बाद नीरव मोदी (Nirav Modi) को 24 मार्च, 2020 तक हिरासत में भेज दिया गया ।

पीएनबी धोखाधड़ी (PNB fraud case) के मुख्य आरोपी नीरव मोदी वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल (Wandsworth Prison) में बंद हैं।

स्कॉटलैंड यार्ड ने पिछले साल मार्च में नीरव मोदी को 2 अरब डॉलर के पीएनबी धोखाधड़ी मामले (PNB fraud case)  के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

उनका पांच दिवसीय प्रत्यर्पण परीक्षण 11 मई से शुरू होने वाला है।

फोटो: नीरव मोदी की पुरानी वीडियो इमेज

गौर करें कि विदेश मंत्रालय ने 2 अरब डॉलर के पीएनबी धोखाधड़ी मामले (PNB fraud case)  के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के पासपोर्ट को रद्द कर दिया था।

इस संबंध में लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में 10 जुलाई,2019 को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा था कि मंत्रालय ने फरवरी में पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 10(3) (सी) के प्रावधानों के अनुसार नीरव मोदी का पासपोर्ट निरस्त कर दिया है।

नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी कथित रूप से 13, 400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले (PNB fraud case)  में प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो की वांटेड सूची में हैं।

इनके अलावा राजस्व खुफिया विभाग और आयकर विभाग सहित कई जांच एजेंसियां नीरव मोदी की तलाश में हैं।