वैक्यूम क्लीनर की खरीद पर उपराज्यपाल की आपत्ति निराधार : केजरीवाल

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर की खरीद पर उपराज्यपाल नजीब जंग की आपत्ति को गुरुवार को ‘निराधार’ करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपराज्यपाल के माध्यम से दिल्ली को बर्बाद करना चाहती है।

दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर वैक्यूम क्लीनर की खरीद के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था।

जंग के कार्यालय ने हालांकि इस आधार पर आपत्ति जताई कि इस काम में दिल्ली के तीन नगर निगम शामिल हैं, जिसे भाजपा संचालित करती है और अरविंद केजरीवाल की सरकार को इन तीनों निकायों से पहले परामर्श करना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा, “हम दिल्ली नगर निगम की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। हम बस उनकी सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं। इस आपत्ति का कोई आधार नहीं है। इरादा (जंग का) दिल्ली की जनता को परेशान करना है।” –आईएएनएस

(फाइल फोटो)