Mayawati

बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे ही दिया

नई दिल्ली, 18  जुलाई (जनसमा)।  बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे ही दिया । उन्होंने राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। मायावती ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह दलितों पर अत्याचार के मुद्दे को राज्यसभा में उठाने नहीं दे रही है।

मायावती 2018 के अप्रैल महीने में राज्यसभा से रिटायर होने वाली थी।

इससे पहलेए राज्यसभा के अंदर और बाहरए मायावती ने धमकी दी थी कि वे सदस्यता से इस्तीफा देदेंगी। उन्होंने कहा कि अगर वह कमजोर वर्गों की आवाज नहीं उठा सकती हैए तो उसके सदन में होने का क्या फायदा है।

 

मायावती ने कहा, उन्होंने सहारनपुर की हिंसक घटनाओं के साथ ही दलितों पर होरहे अत्याचार के बारे में स्थगन प्रस्ताव दिया था। बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में दलितों और कमजोर वर्गों के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं।

Bahujan Samaj Party (BSP) supremo Mayawati talks to press at Parliament in New Delhi on July 17, 2017. She has threatened to resign from the Rajya Sabha after she was not allowed to raise the issue of atrocities on Dalits (Photo: IANS)