झारखण्ड में जल्द किया जायेगा अल्पसंख्यक आयोग का गठन : रघुवर

रांची, 19 दिसंबर (जस)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रवींद्र भवन, हज हाउस और मुसाफिर खाना का शिलान्यास माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा हो इस हेतु राज्य सरकार माननीय राष्ट्रपती से शिफारीस करेगी। दास ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक आयोग का जल्द गठन किया जायेगा। मुस्लिम क्षेत्रों में स्थित स्कूलों व छात्रावास की मरम्मत शीघ्र करायी जायेगी। उन्होंने घोषणा की कि डोरंडा क्षेत्र में एक अस्पताल का जल्द ही उदघाटन किया जायेगा। वे आज उर्स के अवसर पर हजरत कुतुबुद्दीन रेसलदार बाबा की मजार पर चादरपोशी के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

रघुवर दास ने बाबा के दरबार में हाजरी देते हुए राज्य से गरीबी को समाप्त करने की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि बाबा सबकी मुराद पूरी करते हैं, मेरी मुराद भी पूरी करेंगे। समृद्ध होने के बाद भी झारखंड के लोग गरीब हैं। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ हमारी सरकार काम कर रही है। कुछ लोगों ने वोट की राजनीती की थी लेकीन हम पूरी निष्ठा एवं समर्पन से कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गरीबी को समाप्त करने में शिक्षा का योगदान अहम है। सभी अपने बच्चों को तालीम दें। लड़का-लड़की में भेद न करें। सरकार बच्चों को स्किल्ड कर उन्हें रोजगार से जोड़ रही है। इससे राज्य से पलायन रूकेगा। लोगों को 5-7 हजार रुपये की नौकरी के लिए दूसरे राज्यों का रूख नहीं करना पड़ेगा। आनेवाले बजट में गरीबों के कल्याण से जुड़ी योजनाएं पेश की जायेंगी। गरीबों का जीवनस्तर उठाने के लिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से झारखंड के लोगों द्वारा आपसी सौहार्द की मिशाल पेश की जाती रही है।