मोदी ही कश्मीर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं : महबूबा

श्रीनगर, 06 मई (जनसमा)। जम्मू व कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं जो कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं क्योंकि उनके पास प्रचंड बहुमत है।

शनिवार को श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महबूबा ने कहा, ‘‘मोदी जो भी निर्णय लेेंगे सभी उसका समर्थन करेंगे।’’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह बात पूरे अधिकार से कह रही हूं और इसके लिए मेरी आलोचना भी होगी।’’

उल्लेखनीय है कि पीडीपी और भाजपा गठबंधन की जम्मू व कश्मीर सरकार राज्य में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों, पत्थरबाजी व आतंकवाद जैसी समस्याओं से जूझ रही है जिस कारण राजनीतिक तौर पर भी उथल-पुथल मची हुई है।

मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहस की सराहना करते हुए पिछले साल उनकी पाकिस्तान यात्रा का उल्लेख किया और कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच जारी भारी तनाव के बावजूद मोदी ने पाकिस्तान की यात्रा की।’’

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर कश्मीर के खराब हालात का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण ही घाटी में हालात खराब हुए हैं और लोगों में गुस्सा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि मनमोहन सिंह में पाकिस्तान जाने की हिम्मत नहीं थी।

(फाइल फोटो)