दिल्ली में गैस लीक से 300 से होने ज्यादा छात्राएं बीमार

नई दिल्ली, 06 मई (जनसमा)। दिल्ली में केमिकल कंटेनर से लीक हुई गैस से लगभग 300 स्कूली छात्राएं बीमार हो गई हैं जिनको विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

फोटो : इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती पीडि़त छात्राएं। (आईएएनएस)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके के पुल प्रहलादपुर में स्थित रानी लक्ष्मी सर्वोदय कन्या विद्यालय और सरकारी कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल नम्बर 2 कीे छात्राओं ने आंखों व गले में तकलीफ की शिकायत की। इस दौरान कुछ छात्राएं बहोश भी हो गईं। जिन्हें आनन-फानन में पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

खबरों के अनुसार अधिकतर छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है और उनको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना तुगलकाबाद के कस्टम एरिया में घटी। पुलिस ने कंटेनर डिपो से गैस लीक होने का अनुमान लगाया है। हालांकि फायर विभाग का कहना है कि गैस लीक होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन इसकी रोकथाम के लिए टीमों को वहां भेज दिया गया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्राओं की हालत जानने के लिए अस्पतालों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने छात्राओं की हालत सामान्य बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।