Statue of Unity'

मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ राष्ट्र को समर्पित की

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया गांव में सरदार सरोवर पर नर्मदा नदी के किनारे दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’  ‘Statue of Unity’ राष्ट्र को समर्पित की।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 143 वीं जयंती के अवसर पर उनकी182 मीटर (597 फीट ) की ऊंची प्रतिमा  का भव्य समारोह में अनावरण किया गया। देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर में रन फॉर यूनिटी का भी आयोजित किया जा रहा है।

प्रतिमा लगभग 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। प्रतिमा बनाने के लिए 18,500 टन सुदृढीकरण स्टील और 6000 टन संरचनात्मक स्टील के अलावा लगभग 70,000 टन सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है।

1700 मीट्रिक टन कांस्य का भी इस्तेमाल किया गया है।

मोदी ने 31 अक्टूबर 2013 को परियोजना के आधारशिला रखी थी जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

यह प्रतिमा दुनिया भर में एकता, ईमानदारी और शांति की प्रतीक और प्रेरणा है।

यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर दूर पर स्थित है। यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से भी आकर्षण का केन्द्र बन जाएगा।