Exit polls

एग्जिट पोल्स, दूसरी बार सरकार बना रहे हैं प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी

सत्रहवीं लोक सभा चुनाव 2019 के सातवे और अंतिम चरण के मतदान पूरे हो जाने के बाद 19 मई, रविवार शाम से टीवी चैनल्स पर प्रसारित होने वाले लगभग सभी एग्जिट पोल्स Exit Polls  का कहना है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।

एग्जिट पोल्स Exit Polls के आंकड़े भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दावे पर मुहर लगा रहे है।

अमित शाह ने भाजपा मुख्यालय की प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि भाजपा को 300 सीटें मिल रही है और मोदी जी दूसरी बार सरकार बनाने जारहे हैं।

लोक सभा की कुल 542 सीटें हैं और बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है।

इन एग्जिट पोल्स Exit Polls की संभावनाओं से अलग एबीपी न्यूज का एग्जिट पोल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत के आँकड़े से कुछ सीटें कम बता रहा है।

टाइम्स नाउ-वीएमआर के अनुसार एनडीए को 306 सीटें मिल रही हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए को 84 सीटें मिलने की बात कही जा रही है।

एनडीटीवी के ‘पोल ऑफ पोल्स’ के अनुसार एनडीए को 303़, कांग्रेस 126़ और अन्य को 113़ सीटें मिलने की संभावना बताई गई है।

एनडीटीवी पर प्रसारित पोल ऑफ  पोल्स के अनुसार पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 14 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को केवल 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

एनडीटीवी पर लेखक एवं राजनीतिक विश्लेषक सुधीन्द्र कुलकर्णी का कहना था कि विपक्ष नरेन्द्र मोदी के सामने किसी दमदार नेता को प्रोजेक्ट नहीं कर सका।

लोक सभा चुनाव 2019, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में संपन्न हुए।