Investor

वैश्विक निवेशक बैठक में मोदी ने कहा लाल फीताशाही विकास के मार्ग में बाधक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लाल फीताशाही (Red tapism) विकास के मार्ग में बाधक है।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में गुरूवार, 7 नवंबर, 2019 को ‘वैश्विक निवेशक 2019’ बैठक (Global Investors’ Meet 2019) को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि सिंगल विण्‍डो प्रणाली से निवेशकों को बहुत लाभ हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों के दौरान खर्च किये जाने वाले पांच लाख करोड़ रूपये के सार्वजनिक आधारभूत ढांचा कोष का लाभ हिमाचलप्रदेश को भी मिलेगा।

मोदी ने ‘वैश्विक निवेशक 2019’ बैठक (Global Investors’ Meet 2019) में कहा  कि निवेशक (Investor) के लिए ये आवश्यक है कि उसे उपयुक्त इको-सिस्टम मिले, इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिले, हर मोड़ पर सरकार के परमिट राज का शिकार न होना पड़े।

प्रधानमंत्री  ने कहा कि बेवजह के नियम कायदे, सरकार का बहुत ज्यादा दखल कहीं न कहीं उद्योगों के बढ़ने की रफ्तार को रोकता है।मुझे खुशी है कि इसी सोच के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार भी कई नए incentive ले रही है, महत्‍वपूर्ण निर्णय कर रही है।

मोदी ने कहा  कि हमने Macro-economic में अपनी प्रतिबद्धता निरंतर बनाए रखी है और Fiscal Discipline का कड़ाई से पालन किया है।आज जब Global Economic Activity 3 प्रतिशत तक नीचे आ गई है, भारत 5 प्रतिशत से ज्यादा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने ‘वैश्विक निवेशक 2019’ बैठक (Global Investors’ Meet 2019)  में कहा कि सरकार सरकारी प्रक्रियाओं की De-Bottle-necking पर बल दे रही है, Inter Department Co-Ordination को बढ़ा रही है, Time Limit में फैसले ले रही है।