Ram Mandir

मोदी, नड्डा तथा शाह कोरोना के मद्देनजर होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Modi) , भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (Nadda) तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Shah)  ने भी कोरोनावायरस ( COVID 19)  के मद्देनजर इस साल किसी भी होली मिलन (Holi Milan) समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में आज कहा कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID 19 के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों (mass gatherings) को कम करने की सलाह दी है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने इस वर्ष किसी भी होली मिलन (Holi Milan)  कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि वह न तो होली मनाएंगे और न ही होली मिलन (Holi Milan)  का आयोजन करेंगे।

उन्होंने कहा कि दुनिया Covid 19 से जूझ रही है और देश और चिकित्सा बिरादरी संयुक्त रूप से इसके प्रसार को रोकने के प्रयास कर रहे हैं।

Amit Shahगृह मंत्री अमित शाह ने भी कोरोनावायरस COVID 19 (Coronavirus) के मद्देनजर इस साल किसी भी होली मिलन (Holi Milan) समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

उन्होंने सभी से सार्वजनिक समारोहों से बचने और अपने परिवार की अच्छी देखभाल करने की भी अपील की है।