Nawaz Sharif

नवाज शरीफ और बेटी मरियम लाहौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को लाहौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया।
अबु धाबी से आ रही उनकी एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट करीब सवा नौ बजे लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी।

याद रखने की बात है कि पिछले शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसले में पाक अदालत ने एवेनफील्‍ड मामले की सुनवाई करते हुए शरीफ को 10 साल और  बेटी मरियम को सात साल की कारावास की सजा सुनाई थी।

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में नवाज़ शरीफ का नाम आने के बाद उन्हें चुनाव के लिए अयोग्य ठहरा दिया था।

अबू धाबी हवाई अड्डे पर लाहौर रवाना होने सें पहले बिजनेस क्लास लाउंज से मीडिया से बात करते हुए नवाज शरीफ ने कहा ​​कि यदि पाकिस्तान मीडिया का 30ः से 40ः प्रतिशत एकजुट हो जाता है तो कोई भी मीडिया पर दबाव डालने में सक्षम नहीं होगा।

टीवी फोटो नवाज शरीफ

पाकिस्तानी कानून के अनुसार जेल में नवाज़  शरीफ  बेहतर श्रेणी के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि वह एक पूर्व संसद सदस्य हैं। बेटी मरियम भी ऐसा कर सकती है लेकिन उसे यह साबित करना होगा कि वे 6 लाख रुपये वार्षिक आयकर देती है।

बेहतर श्रेणी का मतलब है विशेषाधिकार प्राप्त कैदी। ऐसे कैदियों को किताबें, समाचार पत्र, 21 इंच का टीवी, टेबल-कुर्सी और गद्दे मिलते हैं। ऐसे कैदियों को सुचिधा के एवज में भुगतान करना होता है।