Nitish government won the trust vote. 129 members supported the proposal

नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत. 129 सदस्यों ने किया प्रस्ताव का समर्थन 

पटना, 12 फरवरी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपनी गठबंधन सरकार के लिए विश्वास प्रस्ताव जीत लिया।

प्रस्ताव का समर्थन 129 विधायकों ने किया। नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार की जीत के तुरंत बाद, विपक्ष ने राज्य विधानसभा से बहिर्गमन कर दिया ।

भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को राज्य विधानसभा से हटाने का प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में जेडीयू के 45 विधायक हैं। वहीं, बीजेपी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर (HAM-S) के पास क्रमश: 79 और चार विधायक हैं। एनडीए के पास 128 विधायकों का समर्थन है जबकि बहुमत का आंकड़ा 122 है।