नोएडा में एक्सिस बैंक पर छापा, 20 फर्जी खाते जब्त

नोएडा, 15 दिसम्बर | आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यहां एक्सिस बैंक की एक शाखा में छापेमारी कर 20 फर्जी खातों को जब्त किया, जिसमें 60 करोड़ रुपये जमा हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह छापेमारी सेक्टर 51 स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा में सुबह 10 बजे के आसपास की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध खाते कई फर्जी कंपनियों तथा कुछ कम आय वाले लोगों के नाम पर खोले गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आयकर विभाग के अधिकारियों ने यह भी पाया है कि इन फर्जी कंपनियों के निदेशक या मालिक दिहाड़ी मजदूर हैं।”

अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग को इन फर्जी खातों का पता तब चला, जब नोएडा के एक ज्वेलर ने आठ नवंबर को की गई नोटबंदी के बाद 600 करोड़ रुपये का सोना बेचा और उसने नोएडा के इसी बैंक शाखा में पैसे जमा करा दिए।

अधिकारी ने कहा, “ज्वेलर के पास ज्यादातर पैसे आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम) के माध्यम से पहुंचे थे।”

बैंक की शाखा के बाहर भारी संख्या में खाताधारक जमा थे, लेकिन उन्हें बैंक के अंदर नहीं घुसने दिया गया। बैंक की शाखा के बाहर पुलिस के एक दल को तैनात कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आयकर अधिकारियों ने दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा में 44 संदिग्ध खातों से 100 करोड़ रुपये बरामद किए थे। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)