Urjit Patel

नोटबंदी के 8 महीने बाद भी नोटों की गिनती जारी

नई दिल्ली, 12 जुलाई (जनसमा)। भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल का कहना है कि नोटबंदी के 8 महीने बीत जाने के बाद भी नोटों की गिनती जारी है।

पटेल ने कहा कि कुल 17.7 लाख करोड़ के पुराने नोट वापस लिए गए और 15.4 लाख करोड़ के नए नोट प्रचलन में भेजे गए।

कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में हुई संसदीय समिति की बैठक में सम्मन भेजकर बुलाए गए भारतीय रिजर्व बैंक गर्वनर ने यह जानकारी भी दी कि पुराने नोटों को गिनने का काम लगातार जारी है ।   बैंक गिनती के दौरान नकली नोटों की छंटनी भी कर रहे हैं। ।

इस समिति के सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी हैं।