नर्मदा सेवा यात्रा का अनुसरण अन्य मुख्यमंत्री भी करें : अमजद अली खान

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश, 10 अप्रैल (जस)|नर्मदा सेवा यात्रा के 113 वें दिन नरसिंहपुर जिले के ग्राम नीमखेड़ा (हीरापुर) में रविवार को विश्वविख्यात सरोद वादक अमजद अली खान ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई नर्मदा और पर्यावरण संरक्षण की यात्रा सराहनीय एवं अनुकरणीय है ।

उन्होंने कहा कि इसका अनुसरण अन्य मुख्यमंत्रियों को भी करना चाहिये । उन्होंने ‘भारत है देश प्यारा- भारत है देश न्यारा, इसकी सभ्यता है महान- इसकी संस्कृति है महान” गीत गाया ।

प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने नरसिंहपुर जिले के ग्राम नीमखेड़ा (हीरापुर) में “नमामि देवि नर्मदे” – सेवा यात्रा के जन-संवाद को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्शिवराज सिंह चौहान, जगदगुरू शंकराचार्य श्री स्वरूपानंद और अन्य संत-महात्मा उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने माँ ताप्ती, बेतवा और क्षिप्रा की धार को टूटते हुए देखा है । अगर माँ नर्मदा की धार टूटी तो जीवन नहीं बचेगा । उन्होंने बताया कि एशिया की सर्वश्रेष्ठ खेती नरसिंहपुर जिले में माँ नर्मदा के कारण ही होती है।