COVID-19

दिल्ली में घर के पास स्थित दुकान से खरीदारी करने की अनुमति

दिल्ली के  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejariwal0  ने कहा कि जरूरी सामान खरीदने वाली आम जनता को पास की जरूरत नहीं है। आम जनता को अपने पास की दुकान से पैदल जाकर सामान खरीद की अनुमति है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लिए घोषित देश व्यापी लाॅक डाउन के दौरान दिल्ली निवासियों को जरूरी सेवाएं प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आने देने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की सुविधा के लिए ई-पास जारी करने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि इसके लिए दिल्ली सरकार ने हेल्प लाइन नंबर 1031 जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही इस नंबर पर काॅल करने की अपील की है। उन्हें वाट्सएप पर ई-पास भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने डाॅक्टर और नर्सों को घर से बाहर निकालने की धमकी देने वाले मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। साथ ही इस विपदा में लोगों से एक-दूसरे की मदद करते रहने की अपील की है।
दिल्ली में कोरोना(COVID-19) के 5 नए केस आए, इसे बढ़ने से रोकना होगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री  ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया के अंदर करोना (COVID-19)  फैल रहा है, उसको देखते हुए लाॅक डाउन का यह निर्णय बहुत जरूरी था। अगर हम लाॅक डाउन नहीं करते और अगर महामारी बुरी तरह से पूरे देश में फैल जाती है तो ज्यादा तकलीफ होगी।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पांच नए केस आए हैं। जिसमें एक केस विदेश से आए व्यक्ति का है और 4 केस उनके आसपास के परिवार के लोगों में संक्रमित के हैं। अब दिल्ली में कुल 35 केस हो गए हैं। अब हमें इसे किसी भी तरह से बढ़ने नहीं देना है।
लाॅक डाउन का करें पालन
केजरीवाल ने कहा कि इस लाॅक डाउन में एक तरफ सभी लोगों को अपने घर में रहना है और दूसरी तरफ सरकार की जिम्मेदारी है कि जिंदा रहने के लिए जो जरूरी चीजें हैं, वह आप को आसनी से मुहैया होती रहे और आप को किसी तरह की तकलीफ नहीं आए।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि मैं आप लोगों से हाथ जोड़ कर विनती कर रहा हूं कि प्रधानमंत्री जी के लाॅक डाउन के एलान का सभी लोग पूरी तरह से पालन करें। सभी लोग घर से बाहर न निकलें। केवल सब्जी व दूध आदि खरीदने के लिए अपने पड़ोस की दुकान तक ही जाएं।
मुख्यमंत्री  केजरीवाल ने कहा कि बिजली, पानी समेत सरकारी सेवाओं के कर्मचारी के पास अपने-अपने पहचान पत्र होंगे। इन लोगों से रास्ते में पुलिस पहचान पत्र मांगती है और ये लोग दिखा देते हैं, तो उन्हें जाने की अनुमति दे दी जाएगी।
प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारियों के भी अपने पहचान पत्र होंगे। यह भी मान्य होंगे। मीडिया कर्मियों के पास भी आईडी होंगे, वह भी मान्य होंगे।
जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ई-पास
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के पास पहचान पत्र नहीं है, चाहे वह सरकारी विभाग में काम करते हों या प्राइवेट अस्पतालों में काम करते हों, दूध व सब्जी बेचने, मंडी में काम वाले, मंडी में सब्जी ले जाने वाले किसान, दवाइयों की दुकान वाले और दवाइयों को बनाने वाले आदि हैं।
उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर दूध, सब्जी, राशन की दुकान, रोजमर्रा की जरूरतों और दवाइयों की दुकान, इन पांच चीजों से संबंधित दुकानें, ट्रांसपोर्ट करने की व्यवस्था, इनके उत्पादन और स्टोर करने की व्यवस्थाएं, सभी अवश्यक सेवाओं की श्रेणी में आएंगी।
इन आवश्यक सेवाओं के उत्पादन, ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज और दुकानों में लगे सभी लोगों को हम पास जारी करेंगे। जिन लोगों के पास आईडी है, वह अपना आईडी इस्तेमाल करें। जिन के पास अपनी आईडी नहीं है, उनको हम ई-पास देने की व्यवस्था शुरू कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर 1031 जारी किया है। 1031 पर आप फोन बताएंगे कि आप क्या सेवा देते हैं और आप को बता दिया जाएगा कि ई-पास कैसे मिलेगा। हम आपको जल्द से जल्द ई-पास मुहैया कराने की कोशिश करेंगे ताकि आप अपना काम सुचारू रूप से कर सकें।
उन्होंने कहा कि मेरी आप से विनती है कि 1031 हेल्प लाइन नंबर समान्य हेल्प लाइन नंबर नहीं है। इस पर समान्य फोन काॅल मत करिएगा। अगर अधिक फोन आएंगे तो यह जाम हो जाएगा। केवल आवश्यक सेवाएं देने वाले लोग ही अपना पास लेने के लिए इस पर काॅल करेंगे। अन्य लोग से विनती है कि वे इस नंबर पर अनावश्यक फोन न करें।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो आम जनता है, जिसे दूध, सब्जी व अन्य सामान खरीदना है, उन्हें ई-पास की जरूरत नहीं है, उन्हें अपने आस-पास की किराने की दुकान तक जाने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं है। अगर आपको कोई छोटी-मोटी वस्तु खरीदने के लिए पैदल आसपास के दुकान तक जाना है, तो इसकी अनुमति है। इसके लिए कोई मना नहीं करेगा।
धमकी देने वाले मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुनने में आया है कि डाॅक्टर और नर्सों को कुछ मकान मालिक अपने घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिकों का कहना है कि यह डाॅक्टर्स और नर्सेंज 24 घंटे कोरोना के मरीजों के बीच रहते हैं। इसलिए इन्हें कोरोना हो गया है और अगर यहां रहेंगे तो उन्हें भी कोरोना हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने  सख्त चेतावनी दी है कि इस तरह की शिकायतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह गलत है। उन मकान मालिकों को कहना चाहता हूं कि भगवान न करे कि कल को आपके बच्चे को कोरोना हो गया तो वह डाॅक्टर और नर्स ही काम आएंगे और कोई काम नहीं आएगा। इसलिए ऐसा मत कीजिए। यह डाॅक्टर और नर्स हमारे लिए भगवान का काम कर रहे हैं। हमारी जिंदगी बचा रहे हैं।
“मेरी सभी मकान मालिकों से निवेदन है कि इनको सलाम करना चाहिए, इनका शुक्रिया करना चाहिए। सारे देश को शुक्रया करना चाहिए, यह लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। अगर यह लोग संक्रमित हुए तो हम लोग इनकी सेवा करेंगे और इलाज कराएंगे। इसके बाद भी अगर कोई मकान मालिक नहीं माना तो दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस ऐसे मकान मालिकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।”
सरकार के प्रयास
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कई स्थानों पर गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था की है। हम 72 लाख लोगों को 7.5 किलो मुफ्त राशन दे रहे हैं। हम 8.5 लाख परिवारों को पेंशन दे रहे हैं। इसके बावजूद ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इसके दायरे से बाहर हैं। ऐसे लोग भी होंगे, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, जिनको पेंशन नहीं मिलेगी, जो बिल्कुल भुखमरी की कगार पर होंगे। हम नहीं चाहते हैं कि वे कोरोना से तो बच जाएं, लेकिन भूखमरी के शिकार हो जाएं।
दिल्ली सरकार ने कई रैन बसेरों में उनके लिए खाने का इंतजाम किया है। लेकिन अब खाना खाने वालों की संख्या बढ़ रही है। इसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि  मैने आदेश दिए हैं कि ऐसे स्थानों की संख्या बढ़ाई जाए। हम विभिन्न स्थानों पर खाने का केंद्र बढ़ा रहे हैं और वहां पर भी सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। लाइन में खड़े होकर खाने वाले लोग सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार जितना भी प्रयास कर कर ले, सरकार तब तक नहीं सफल हो सकती है, जब तक समाज और देश साथ नहीं देगा। मेरी आप सभी लोगों से विनती है कि यह बहुत पुण्य का काम है। नवरात्र का दिन चल रहा है। आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने-अपने इलाके की जिम्मेदारी लीजिए। यह पुण्य का काम है और यही सच्ची देशभक्ति है।
———–