सीएम नीतीश

बिहार की राजनीति में फिर हुई सियासी उठापटक

पटना, 25 जनवरी। बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी उठापटक मची हुई है। ऐसा मन जारहा है कि नीतीश कुमार के राजद से नाता तोड़ने की तयारी में हैं।
इस सियासी उठापटक के बीच बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। केसी त्यागी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, सम्राट चौधरी इंडिगो की फ्लाइट 6e 2483 से दिल्ली के लिए रवाना हुए। तो दूसरी ओर लालू खेमे ने 122 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 8 और विधायकों को अपने साथ लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा में पार्टियों की संख्या कुछ इस प्रकार है. राजद+कांग्रेस+लेफ्ट की सीटें जोड़ दें तो संख्या 79+19+16 यानी 114 होती है।
साफ है कि बहुमत के लिए 8 विधायक कम हैं। सूत्रों की मानें तो लालू खेमा इन 8 विधायकों को मनाने में जुटा हुआ है, वहीं, नीतीश कुमार जेडीयू के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
सत्ता पाने के लिए सीटों के समीकरण की बात करें तो जीतन राम मांझी की पार्टी HAM के पास 4 विधायक हैं। AIMIM के पास 1 विधायक और 1 निर्दलीय विधायक (सुमित सिंह) हैं। अगर लालू उन्हें भी ले लें तो संख्या 120 हो जाती है. लालू को अभी भी 2 विधायकों की जरूरत है। लालू से मिलने उनके करीबी भोला यादव और शक्ति सिंह यादव पहुंचे हैं। उनके अलावा कुछ अन्य विधायक भी आ रहे हैं।
इस सियासी उठापटक के बीच जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी विधायकों को अगले कुछ दिनों तक पटना में ही रहने को कहा है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जितेन मांझी ने भी अपने सभी विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में रहने का निर्देश दिया है।

Image : File photo