Polling booth

मतदान केन्द्रों को आकर्षक रूप से सजाया, विवाह की रस्मों के बीच मतदान

लोक सभा चुनाव के छठे चरण में  12 मई,2019 को मध्य प्रदेश की आठ लोक सभा सीटों के लिए वोट डाले cast votes गए।

लोकसभा निर्वाचन-2019 में दतिया जिले के सभी 691 मतदान केन्द्रों को आकर्षक रूप से सजाया गया।

केन्द्रों पर न केवल सजावट की गई थी, बल्कि बैठने की व्यवस्था, शीतल पेयजल, शौचालय, कूलर आदि की व्यवस्था भी की गई।

ससुराल में पहली बार डाला वोट

Sas Bahuउनाव बालाजी निवासी ज्योति ने ससुराल में सासू माँ राजकुमारी के साथ मतदान केन्द्र में लाइन में लगकर मतदान cast votes किया।

सासू माँ राजकुमारी ने कहा कि – ‘मैंने आज बहू की इच्छा पूरी की है।’

ऐसे ही कल्पना ने सासू माँ मीरा प्रजापति के साथ मतदान किया।

मीरा ने कहा कि – ‘बहू की वजह से वे भी मतदान करने पहुँचीं।

दिव्यांग भगोनीराम ट्राई-साइकिल से पहुँचे मतदान केन्द्र

दिव्यांग भगोनीराम ट्राई-साइकिल से और दिव्यांग संतोष कुमार ने हाथ छड़ी के सहारे दतिया के शासकीय हाई स्कूल क्रमांक-1 में पहुँचकर मतदान cast votes किया।

उन्होंने कहा कि सुविधाजनक रैम्प से उन्हें वोट डालने में आसानी रही।

सागर

सागर में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सेमरा गोपालमन मतदान केन्द्र पर 95 वर्षीय इन्द्रानी पटेल और बीना विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-158 सतौरिया में 90 वर्षीय शांतिबाई पारेता ने मतदान cast votes किया।

विदिशा

विदिशा जिला मुख्यालय पर श्री हरि वृद्धाश्रम के सभी 38 वृद्धजन ने होमगार्ड कार्यालय मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदान किया।

अधिकतर वृद्धजन व्हील-चेयर, वॉकर एवं अन्‍य सहारे की मदद से मतदान केन्द्र पहुँचे।

इनमें से 90 वर्षीय कस्तूरीबाई जैन का लोकतंत्र के प्रति ज़ज़्बा काब़िले तारीफ था।

लक्ष्मीबाई अग्रवाल धर्मशाला मतदान केन्द्र पर 82 वर्षीय दिव्यांग सेवानिवृत्त व्याख्याता शिवनारायण अग्रवाल ने व्हील-चेयर के सहारे पहुँचकर मतदान cast votes किया।

विवाह की रस्मों के बीच मतदान 

विवाह की महत्वपूर्ण रस्मों के बीच विदिशा निवासी दुल्हन प्रियंका चंद्रवंशी ने टीलाखेड़ी मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदान किया।