Bachchan

राष्ट्रपति ने अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद  (President Ram Nath Kovind ) ने  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सिनेमा (Cinema) का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के  पुरस्कार  (Dadasaheb Phalke Award ) प्रदान किया।

राष्ट्रपति भवन,  नई दिल्ली में  29 दिसंबर, 2019 को एक समारोह में, पाँच दशकों से अधिक समय तक भारतीय सिनेमा में अपने उत्कृष्ट (outstanding) और अमूल्य योगदान (invaluable contribution) के लिए राष्ट्रपति  ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  को दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर राष्ट्रपति भवन में अतिविशिष्ट जन उपस्थित थे।

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद (Allahabad) में हुआ। वह हिन्दी साहित्य के विख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजस्वी बच्चन के पुत्र हैं। उनके एक छोटे भाई है जिसका नाम अजिताभ है।

अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश में अपनी शिक्षा पूरी की और फिल्मों में काम करने के लिए मुम्बई चले गए।,

उन्होंने अनेकों फिल्मों में काम किया और उन्हें सिनेमा में इस सदी का महानायक कहा जाता है।

अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि 30 दिसंबर, 2019 को उनके फेस बुक पेज पर उन्हें लगभग 3 करोड़ (29,753, 560) लोग फॉलो करते हैं।

सम्मान मिलने पर उन्होंने अपने फेस बुक पेज पर लिखा ‘‘जीवन में समय आ जाता है जब आप भावना और आभार से अभिभूत होते हैं….आज रात वह था जब भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में एक सबसे सम्मानजनक और सुरुचिपूर्ण समारोह में मुझे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया।”