राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान किए

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने आज 29 अगस्त, 2019 को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार  (National Sports Awards) प्रदान किए।

 Rajiv Gandhi Khel Ratna Award, 2019

The President, Shri Ram Nath Kovind presenting the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award, 2019 to Ms. Deepa Malik for Para Athletics, in a glittering ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 29, 2019.

राष्ट्रपति कोविंद ने पैरा-एथलीट (Para-athlete) दीपा मलिक (Deepa Malik) को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) से सम्मानित (conferred )  किया।

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्‍कार प्राप्‍तकर्ताओं को एक पदक और एक प्रशस्ति पत्र के अलावा, साढ़े सात लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

क्रिकेट खिलाडी पूनम यादव, एथलीट स्वप्ना बर्मन, पहलवान पूजा ढांडा, फुटबॉल खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह संधू, बॉडी बिल्डर एस भास्करन, मुक्‍केबाज सोनिया लाठर, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत राजुल देसाई और बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्रणीत सहित चौदह खिलाडियों को वर्ष 2019 के अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया।

द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) टेबल टेनिस के लिए संदीप गुप्ता को और बैडमिंटन के लिए विमल कुमार को दिया गया।

आजीवन श्रेणी (lifetime category) में द्रोणाचार्य पुरस्कार क्रिकेट में संजय भारद्वाज, कबड्डी में रामबीर सिंह खोखर और हॉकी में मर्ज़बान पटेल को दिया गया। कुश्ती में मनोज कुमार, तीरंदाजी में सी लालरेमसंगा, टेबल टेनिस में अरुप बसाक, टेनिस में नटीन किर्तने और हॉकी में मैनुअल फ्रैड्रिक्स को ध्‍यानचंद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

राष्ट्रपति ने तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, 2018 भी छह व्यक्तियों को प्रदान किये।

अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार (Dhyan Chand Award) विजेताओं को प्रत्येक को पांच-पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड्स (Tenzing Norgay National Adventure Awards) में पांच-पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिए गए।

Photo : The President, Shri Ram Nath Kovind presenting the Arjuna Award, 2019 to Shri Gurpreet Singh Sandhu for Football, in a glittering ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 29, 2019.