Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of AIIMS in Rewari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखी

नई दिल्ली, 16 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखी। यह देश का 22वां एम्स बनने जा रहा है।

रेवाड़ी में 720 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण होगा जिस पर 1,650 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। एम्स का निर्माण हरियाणा के माजरा भालखी गांव में 203 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। केंद्र द्वारा साझा किए गए विवरण से संकेत मिलता है कि पीएम कुछ दिनों के भीतर छह परिचालन एम्स केंद्रों को समर्पित करेंगे।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने रेवाड़ी वासियों को, हरियाणा के परिजनों को यहां एम्स बनाने की भी गारंटी दी थी। आज यहां एम्स के निर्माण की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

उन्होंने कहा कि आज एम्स का शिलान्यास हुआ है, और लोकार्पण भी हम ही करेंगे। इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा, युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार-स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे।

मोदी ने कहा पिछले 10 वर्षों में 15 नए एम्स स्वीकृत किए जा चुके हैं। आज़ादी के बाद से लेकर 2014 तक देश में करीब 380 मेडिकल कॉलेज बने थे। बीते 10 वर्षों में 300 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। हरियाणा में भी हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है।