Technology

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रौद्योगिकी एक सेतु है न कि एक विभाजक

प्रौद्योगिकी (Technology) एक सेतु है न कि एक विभाजक। प्रौद्योगिकी(Technology) , सबका साथ, सबका विकास’ अर्जित करने के लिए आकांक्षाओं और उपलब्धि, मांग और प्रदायगी, सरकार और शासन के बीच सेतु का निर्माण करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह विचार 20 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली में एक पुस्तक ‘ब्रिजिटल नेशन’ (Bridgital Nation) के विमोचन कार्यक्रम में व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में  रतन टाटा (Ratan Tata ) को ‘ब्रिजिटल नेशन’ की पहली प्रति भेंट की। यह पुस्तक एन चंद्रशेखरन (N Chandrashekharan) और सुश्री रूपा पुरुषोत्तम (Rupa Purosottam) द्वारा लिखी गई है।

यह पुस्तक भविष्य का एक शक्तिशाली विज़न (vision) प्रस्तुत करती है जहां प्रौद्योगिकी (Technology) और मानव परस्पर लाभकारी पारिस्थितिकी तंत्र में सह-अस्तित्व में हैं।

यह पुस्‍तक तर्क प्रस्‍तुत करती है कि मानव श्रम के प्रतिस्थापन के रूप में प्रौद्योगिकी (Technology) को स्वीकार करने की जगह, भारत इसका उपयोग अधिक रोजगार उत्पन्न करने के लिए एक सहायता के रूप में कर सकता है।

अत्याधुनिक डिजिटल उपकरण (digital tools)  आकांक्षाओं और उपलब्धियों के बीच एक सेतु का काम कर सकते हैं – इसलिए इसे ‘ब्रिजिटल’ नाम दिया गया है।

इस कार्यक्रम में अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के राजदूतों सहित राजनयिक कोर के सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर भारत सरकार के कई मंत्रालयों के सचिव, सीआईआई, फिक्‍की और नास्‍कॉम सहित उद्योग निकायों के प्रतिनिधि, रजत शर्मा, नविका कुमार, राजकमल झा, सुधीर चौधरी, स्मिता प्रकाश सहित प्रमुख मीडिया हस्तियां और टाटा समूह के सदस्य भी उपस्थित थे।