Mohalla Clinic

दिल्ली में नागरिकों को एक किलोमीटर के दायरे में मुफ्त मोहल्ला क्लीनिक

दिल्ली में सभी नागरिकों को एक किलोमीटर के दायरे (One  km radius) में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं (free healthcare ) मिलेंगी।

यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री Chief Minister of Delhi) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने की।

वह शनिवार को 100 आम आदमी  (Aam Aadmi) मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) का तिमारपुर के संगम विहार फ्लाईओवर के पास उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले दिल्ली में 202 मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) चल रहे थे। साथ ही 30 सांध्यकालीन मोहल्ला क्लीनिक का संचालन हो रहा है। अब मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic)की संख्या 302 हो गई है।

उन्होंने कहा सभी को बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देना ही हमारा सपना था। अब ऐसा होने भी लगा है। इससे लगत है कि आम आदमी का राजनीति में आने का मकसद पूरा हो रहा है।

 सौ मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) खुलने के बाद दिल्ली के लोगों को घर के पास बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में एक साथ इतने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज तक नहीं खुले, जितने दिल्ली में पांच साल में मोहल्ला क्लीनिक खुले।

मोहल्ला क्लीनिक को 2015 में खोलने के पीछे का मकसद यह था कि पहले लोगों को बीमारी के इलाज के लिए बड़े बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे।

इसके लिए घर से बसों में अस्पताल जाना पड़ता था या निजी डॉक्टर को पैसे खर्च कर दिखाना पड़ता था। इसे ध्यान में रखकर मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) बनाया गया कि आधा किलोमीटर में लोगों को मुफ्त इलाज मिल जाए।

आज सौ मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के साथ इनकी संख्या 302 हो गई। हमारा एक हजार मोहल्ला क्लीनिक का टारगेट है।

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का डेढ़ हजार किलोमीटर क्षेत्रफल है। पांच सौ में हरियाली व अन्य चीजें है। एक हजार किलोमीटर के दायरे  में आबादी है। हम एक किलोमीटर के दायरे में एक मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic)खोल देंगे।

अगले माह सौ और मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। उसके अगले माह सौ और रेंट की जमीन पर मोहल्ला क्लीनिक खुल जाएंगे।

इससे एक किलोमीटर के दायरे में एक मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) हो जाएंगे। पांच साल में जितने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) खुले, पूरे देश में उतने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC)नहीं खुलें।

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री और यूएन के पूर्व महासचिव हमारा मोहल्ला क्लीनिक देखने आ चुके हैं। पूरी दुनिया में नाम हो रहा। पिछले साल अस्ट्रेलिया सरकार ने सतेंद्र जैन को बुलाया कि मोहल्ला क्लीनिक के बारे में बताए। उन्हें जाने नहीं दिया गया। फिर भी कोई बात नहीं दुनिया में चर्चे तो दिल्ली सरकार के काम के ही हो रहे हैं।

पूरी दुनिया के एतिहासिक काम दिल्ली में हुए

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने ऐसे ऐसे काम किए जो दुनियाभर में कहीं नहीं हुए। दिल्ली में 3 लाख सीसीटीवी लगे। 2 लाख स्ट्रीट लाइट लगाने जा रहे  । पूरी दुनिया में ऐसा कभी नहीं हुआ।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में 22 हजार कमरे बने। पूरे देश के सरकारी स्कूलों में इतने कमरे नहीं बने। आज तक देश में जो नहीं हुआ, दिल्ली में हो रहा।

दिल्ली में सबसे सस्ती और 24 घंटे बिजली है। दुर्घटना होने पर किसे के भी मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। दिल्ली सरकार के काम से दिल्ली की जनता बहुत खुश है, इसकी मुझे बेहद खुशी है। लोग कह रहे, इस बार तीन सीट भी नहीं छोड़ेंगे, जो पिछली बार छूट गई थी।