राजनीति में आने की अटकलों पर रजनीकांत के घर के पास प्रदर्शन

नई दिल्ली, 22 मई (जनसमा)। दक्षिण भारत के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत के चेन्नई के पोएस गार्डन स्थित आवास के आसपास सोमवार को तमिल मुन्नेत्र पदई नाम के एक संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई। माना जा रहा है कि रजनीकांत के राजनीति में आने के संकेत के बाद यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि रजनीकांत (67) ने कुछ तमिल लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने पर निराशा जताई थी, जिसके बाद ये प्रदर्शन शुरू हो गए। रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ चर्चा के दौरान कहा था, “मुझे सोशल मीडिया पर कुछ तमिल लोगों द्वारा नफरत फैलाने पर दुख होता है। कभी नहीं सोचा था कि वे इतना गिर जाएंगे।” उनके इस बयान के बाद तमिल मुन्नेत्र पदई ने रजनीकांत से माफी की मांग की थी।

रजनीकांत ने कहा, “मैं 23 वर्षो तक कर्नाटक में रहा और 43 वर्षो से तमिलनाडु में रह रहा हूं। मैं कर्नाटक से एक मराठी के तौर पर यहां आया था, आप लोगों ने बहुत प्यार दिया, मुझे एक सच्चा तमिल बना दिया।”

उन्होंने कहा कि वह सही समय आने पर राजनीति में आने का फैसला करेंगे।

रजनीकांत पिछले कुछ समय से चर्चा में रहे हैं। उनके राजनीति में आने की चर्चाएं हो रही हैं। इस पर उनकी यह कहकर आलोचना हुई कि वह तमिल नहीं हैं, लेकिन खुद रजनीकांत ने कहा कि वह तमिल हैं।

(फाइल फोटो)