ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व: मोदी

नई दिल्ली, 14 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत को रियो ओलम्पिक में भाग  लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है, साथ ही उन्होंने ओलम्पिक खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों से किसी तरह का दबाव न लेने के लिए भी कहा। प्रधानमंत्री ने शनिवार को भारतीय ओलम्पिक दल की हौसलाअफजाई में लगातार कई ट्वीट किए और बताया कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनसे स्वतंत्रतता दिवस के अवसर पर भारतीय खेल और खिलाड़ियों पर अपने विचार देशवासियों से सामने रखने के लिए कहा है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “मैंने तेंदुलकर के सुझाव की सराहना की, लेकिन मैंने कहा कि इसके लिए स्वतंत्रता दिवस तक रुकने की क्या जरूरत है। इसलिए मैं आज (शनिवार) ही इस पर अपने विचार रखना चाहता हूं।”

मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा, “भारत को रियो ओलम्पिक में खेल रहे अपने सभी खिलाड़ियों पर, उनके द्वारा की जाने वाली मेहनत और रियो के लिए क्वालीफाई करने पर गर्व है। हार-जीत तो जीवन में लगा ही रहता है।”

उन्होंने आगे कहा, “रियो ओलम्पिक में जिन-जिन भारतीय खिलाड़ियों को अभी स्पर्धाएं खेलनी हैं, मेरा उनसे अनुरोध है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ करें, दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ खेलें और परिणाम को लेकर दबाव में न आएं। रियो ओलम्पिक में खेल रहे भारतीय एथलीटों की क्षमता, दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण भावना पर हर भारतीय को गर्व है। वे भारत का गौरव हैं।”