Rahul said the India Alliance will find a solution through talking about seat sharing

राहुल ने कहा, इंडिया अलायंस सीट शेयरिंग, बातचीत से समाधान निकालेंगे

कोहिमा, 16 जनवरी। हम नफरत और बंटा हुआ हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। हम मोहब्बत और भाईचारे का हिंदुस्तान चाहते हैं। भारत जोडो न्याय यात्रा  #bharatjodonyayyatra के दौरान नागालैंड के चीफोबोज़ोउ में राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा क़ि 9 साल पहले पीएम मोदी ने नागालैंड के लोगों से प्रतिबद्धता जताई थी लेकिन यह एक त्रासदी है कि भारत सरकार ने नागालैंड में मुद्दों को हल करने के लिए कुछ भी नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में अन्याय हो रहा है, उससे हिंसा और नफरत बढ़ रही है। BJP का हिंसा और नफरत का जो मॉडल है- वो अन्याय का भी मॉडल है। उसमें दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को सारा धन मिल जाता है और OBC, दलित और वंचित वर्ग को उनकी भागीदारी नहीं मिलती।

राहुल ने कहा कि BJP-RSS का लक्ष्य चुनिंदा लोगों को हिंदुस्तान का पूरा धन देने का है। यही बात हम जनता के सामने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में रखेंगे।

धर्म की चर्चा करते हुए राहुल ने कहा कि जो सचमुच धर्म को मानते हैं, वो धर्म के साथ ‘पर्सनल रिश्ता’ रखते हैं। वे अपने जीवन में धर्म का प्रयोग करते हैं। जो धर्म के साथ ‘पब्लिक रिश्ता’ रखते हैं, वो धर्म का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। मैं अपने धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता हूं, मैं अपने धर्म के सिद्धांतों पर जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं। इसलिए मैं लोगों की इज्जत करता हूं, अहंकार से नहीं बोलता, नफरत नहीं फैलाता। यही मेरे लिए हिंदू धर्म है।

इंडिया अलायंस सीट शेयरिंग

इंडिया अलायंस सीट शेयरिंग मुद्दे पर पूछे गए सवालों के उत्तर में राहुल ने कहा कि ‘कुछ जगहों पर उलझन है, हम बातचीत से समाधान निकालेंगे’।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नागालैंड  में कहा, ”सीट बंटवारे का मामला अच्छा चल रहा है. हम अपने सहयोग साझेदारों के साथ बातचीत कर रहे हैं. मुझे भरोसा है कि मुद्दे सुलझ जाएंगे, कुछ जगहों पर स्थिति जटिल हो रही है, लेकिन मुझे भरोसा है कि मुद्दा सुलझ जाएगा हल किया।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ज्यादातर जगहों पर स्थिति सामान्य है. एक-दो जगह दिक्कतें हैं। लेकिन हम समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहा है. हम अगला लोकसभा चुनाव जीतेंगे. हम बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे.

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की थी। यह यात्रा 67 दिनों में महाराष्ट्र पहुंचेगी। कुल 6,713 किमी की दूरी तय की जाएगी। यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।