रीबॉक ने दीपा मलिक, गीता टंडन को सम्मानित किया

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर | रीबॉक द्वारा शुक्रवार रात आयोजित पहले ‘फिटटूफाइट’ अवॉर्ड्स के मौके पर भारत की पहली पैरालम्पिक विजेता दीपा मलिक और बॉलीवुड स्टंटवूमन गीता टंडन सहित कई अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया। बॉलीवुड अभिनेत्री और रीबॉक की ब्रांड एम्बेसेडर कंगना रनौत ने समारोह का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, “यह देखकर बेहद अच्छा लगता है कि एक ब्रांड के तौर पर रीबॉक इन युवा महिलाओं को कैसे प्रेरित कर रहा है और इन अतुलनीय उदाहरणों को साझा करके लाखों अन्य को प्रेरित कर रहा है। मुझे इसका हिस्सा होने पर गर्व है।”

ब्रांड ने उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जो शारीरिक या सामाजिक प्रताड़ना या अक्षमता का शिकार रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने साहस के बल पर अपना भाग्य बदल दिया। मलिक और टंडन ऐसे ही उदाहरण हैं।

मलिक अपनी विकलांगता से लड़कर पैरालम्पिक ख्रेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। वहीं, वैवाहिक दुष्कर्म की शिकार हुई टंडन बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित स्टंटवूमन बनीं।

मलिक ने इस मौके पर कहा, “यह पुरस्कार जीतकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर इस दुनिया में आने की पूरी यात्रा ही बेहद खास है। यह केवल खुद पर भरोसे के कारण ही संभव हुआ।”

अन्य पुरस्कार विजेताओं में दुनिया के सभी पांच महासागरों को पार करने वाली भक्ति शर्मा, संगठन एजुकेशन ट्री की स्थापना करने वाली स्मृति सिंघल, गैर लाभकारी संगठन कट कथा की स्थापना करने वाली गीतांजलि बब्बर सहित कई अन्य महिलाएं शामिल हैं। –आईएएनएस