रियो आयोजकों ने चोरी के लिए खिलाड़ियों, पर्यटकों से माफी मांगी - जनसमाचार

रियो आयोजकों ने चोरी के लिए खिलाड़ियों, पर्यटकों से माफी मांगी

रियो डी जेनेरियो, 3 अगस्त | रियो ओलम्पिक-2016 के आयोजकों ने उन पर्यटकों और खिलाड़ियों से माफी मांगी है, जिनके साथ चोरी की वारदात हुईं हैं। इसके साथ ही आयोजकों ने उन्हें सुरक्षित रहने के लिए सावधान रहने का सुझाव भी दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन ने ब्राजील में रहने के दौरान चोरी की घटनाओं से बचने के लिए अपने खिलाड़ियों को चेताया है। यह चेतावनी यहां एक होटल में एक चीनी एथलीट के सामान की चोरी की घटना के बाद दी गई।

इसके साथ ही कुछ अधिकारियों, मीडिया के सदस्यों और अन्य ने भी इस प्रकार की घटनाओं की शिकायत की है।

रियो ओलम्पिक के प्रवक्ता मारियो आंद्रादा ने चोरी की घटना का शिकार होने वाले पर्यटकों और खिलाड़ियों से माफी मांगी है।

आंद्रादा ने कहा, “ये ब्राजील में हमारे मेहमान हैं। हम उनके साथ हुई चोरी की घटना के लिए क्षमाप्रार्थी हैं। आशा है कि वे हमारी इस क्षमा याचना को समझेंगे।”

प्रवक्ता ने कहा कि वह इस मामले में तुरंत प्रतिक्रिया के लिए सुरक्षा बलों के साथ संपर्क करेंगे।

रियो ओलम्पिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर में 88,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, जिसमें 47,000 पुलिसकर्मी और 41,000 सैनिक शामिल हैं।

प्रवक्ता ने अपने सुझाव में पर्यटकों और खिलाड़ियों को अधिक रूप से सर्तक रहने के लिए कहा है। –आईएएनएस