रियो ओलम्पिक (रोइंग) : दत्तू ने हासिल किया 15वां स्थान

रियो डी जनेरियो, 9 अगस्त | भारत के रोअर दत्तू बाबन भोकानाल मंगलवार को ओलम्पिक में पुरुषों की सिंगल स्कल्स स्पर्धा के पदक दौर में जगह बनाने से चूक गए हैं। वह स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे जबकि ओवरऑल उन्होंने 15वां स्थान हासिल किया। लागोआ स्टेडियम में चौथे क्वार्टर फाइनल में लेन-5 से शुरुआत करने वाले भोकानाल ने छह चालकों के बीच चौथा स्थान हासिल किया।

क्वार्टर फाइनल के चार सेट हो चुके हैं जिनमें हर सेट में छह चालक थे। हर सेट में से पहले तीन चालक सेमीफाइनल ए/बी के लिए क्वालीफाई करेंगे।

जबकि बाकी तीन चालक सेमीफाइनल सी/डी के लिए क्वालीफाई करेंगे।

भोकानाल ने दो हजार मीटर की दूरी तय करने के लिए 6.59.89 मिनट का समय लिया। उनका 13वें से 18वें स्थान के लिए होने वाला सेमीफाइनल सी/डी बुधवार को होगा।

भोकानाल के ग्रुप में क्रोएिशया के डामिर मार्टिन शीर्ष स्थान पर रहे। उन्होंने दूरी तय करने में 6.44.44 मिनट का समय लिया।

भोकानाल ने अच्छी शुरुआत की और 500 मीटर तक वह तीसरे स्थान पर चल रहे थे।

एक हजार मीटर तक आते-आते वह पिछड़ गए और इसके बाद वह वापसी नहीं कर पाए।

ए/बी सेमीफाइनल की तालिका में डामिर ने 24 चालकों के बीच पहला स्थान हासिल किया है। न्यूजीलैंड के माहे ड्रायसडेल 6:46.51 मिनट समय सीमा के साथ दूसरे और बेल्जियम के हान्नेस ओबरेनो 6.48.90 मिनट की समय सीमा के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

–आईएएनएस