रियो ओलम्पिक (टेनिस) : सेरेना, मरे, नडाल ने पार की पहली बाधा

रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त| रियो ओलम्पिक-2016 में रविवार का दिन टेनिस स्पर्धा के लिहाज से जरा भी उलटफेर वाला नहीं रहा और मौजूदा चैम्पियन सेरेना विलियम्स और एंडी मरे के अलावा राफेल नडाल सहित सभी शीर्ष खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। रविवार को रियो ओलम्पिक में टेनिस के पहले दौर के मुकाबले हुए जिसमें चार स्वर्ण पदक जीत चुकीं अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना ने आसान मुकाबले में आस्ट्रेलिया की दारिया गावरिलोवा को 6-4, 6-2 से हराया। सेरेना को यह मैच जीतने में एक घंटा 31 मिनट लगे।

वहीं शीर्ष ब्रिटिश स्टार और मौजूदा चैम्पियन मरे ने सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी को एक घंटा 23 मिनट में 6-3, 6-2 से हरा दिया।

बीजिंग ओलम्पिक विजेता पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के नडाल ने अर्जेटीना के फेदेरीको डेलबोनिस को 6-2, 6-1 से हराया। उन्हें यह मैच जीतने में एक घंटा 26 मिनट का समय लगा।

रविवार को हुए अन्य मुकाबलों में जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने कोलंबिया की मारियाना डूक मारिनो को 6-3, 7-5 से, स्पेन के डेविड फेरर ने उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-2, 6-1 से, चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने हंगरी की टीमिया बाबोस को 6-1, 6-2 से और आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर ने लातविया की येलेना ओस्टापेंको को 1-6, 6-3, 6-2 से हराया।

सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स महिला एकल वर्ग में पहले दौर में बेल्जियम की फ्लिपकेंस से हारकर बाहर हो चुकी हैं।

सेरेना और वीनस की तीन बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीत चुकी मौजूदा चैम्पियन जोड़ी को हालांकि महिला युगल वर्ग में रविवार को हार का सामना करना पड़ा। सेरेना-वीनस को लूसी सफारोवा और बारबोरा स्ट्राइकोवा की चेक गणराज्य की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।

चेक जोड़ी ने मौजूदा चैम्पियन जोड़ी को मात्र एक घंटा 33 मिनट में मात दे दी।

–आईएएनएस