Rishi kapoor

ऋषि कपूर का मुंबई के चंदनवाड़ी शव दाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया

Rishi Kapoor

ऋषि कपूर फाइल फोटो

अपनी मुस्कुराहट के लिए लोकप्रिय दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरूवार दिन में मुंबई के चंदनवाड़ी शव दाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया (cremated)।

उनके बेटे रणवीर कपूर ने भारी मन से अपने पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को मुखाग्नि दी।

अंतिम संस्कार के वक्त पत्नी नीतू कपूर, पुत्र रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, सैफ अली खान , अभिषेक बच्चन, अरमान जैन, अधार जैन और अनिल अंबानी भी चंदनवाड़ी श्मशान स्थल पर मौजूद थे।

शवयात्रा की इमेज :  योगेश शाह के इंस्टाग्राम से साभार

बताया जाता है कि अंतिम संस्कार के समय 20-21 लोग मौजूद थे।

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का आज 30 अप्रैल, 2020 को 67 वर्ष की आयु में मुबई एक अस्पताल में सुबह देहांत हो गया था।

वे दो साल से ल्यूकेमिया से पीड़ित थे।