brutal killing

बुरुगुलीकेला गांव में हुई 7 ग्रामीणों की निर्मम हत्या की एसआइटी जाँच

brutal killing झारखण्ड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम (Singhbhum) के बुरुगुलीकेला गांव (Burugulikela village) में 7 ग्रामीणों की हुई निर्मम हत्या ( brutal killing ) की घटना के वास्तविक कारणों और दोषियों का पता लगाने  के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren)  ने एसआईटी (SIT) का गठन करने का निर्देश दिया है।

झारखण्ड के मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमन्त सोरेन ने राज भवन पहुँच कर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से अपने चाईबासा भ्रमण निर्मम हत्या (brutal killing ) की घटना  की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि निर्मम हत्या (brutal killing ) की  इस घटना को देखते हुए शुक्रवार 24 जनवरी, 2020 को होने वाले मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तारीख को टाल दिया जाय।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने  झारखण्ड मंत्रालय में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजी पुलिस तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ गुरूवार 23 जनवरी,2020 को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर निर्मम हत्या (brutal killing ) की घटना के सही कारणों को सामने लाएं।

उन्होंने पीड़ित परिवार से संपर्क कर परिजनों को अविलंब हर सम्भव सहायता करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के बाद उसके बाद पीड़ित परिवार को तत्काल मदद के अलावा की जाने वाली पूरी सहायता पर और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई का निर्णय सरकार लेगी।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए यह स्पष्ट कहा कि यह सही है कि पुलिस हर जगह नहीं रह सकती है, किंतु पुलिस की कार्यशैली ऐसी होनी चाहिये कि अपराध करने वाले और कानून तोड़ने वालों में पुलिस का दहशत बनी रहे।

सोरेन ने यह स्पष्ट कहा कि भविष्य में पूरे राज्य में ऐसी निर्मम हत्या (brutal killing ) की घटना को रोकने के लिए पुलिस सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया जाए। ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस के जिला से थाना तक सभी पूरी तरह चौकस रहें। सरकार जनता के जानमाल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।

हेमंत सोरेन गुरूवार  को  पश्चिमी सिंहभूम जिला अंर्तगत गुदड़ी प्रखंड के गुलीकेरा पंचायत के बुरुगुलीकेरा गांव पहुंचकर मृतकों के आश्रितों से मिले। मुख्यमंत्री ने  आश्रितों के पास जमीन पर बैठकर इस निर्मम हत्या (brutal killing ) की घटना की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस विपदा की घड़ी में उनके साथ है। सोरेन ने कहा हम हर सम्भव सहायता देंगे।

मुख्यमंत्री ने जिले के डीसी अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक  इंद्रजीत माहथा को परिवारों की सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया ।