Shell art

छत्तीसगढ़ में कौड़ी शिल्पकारों का सामाजिक तथा आर्थिक सर्वेक्षण

Shell artरायपुर, 7 जुलाई । छत्तीसगढ़ में कौड़ी शिल्पकारों (Shell Craftsmen) के रहन-सहन एवं सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति के साथ-साथ शिल्पकला (Shell art) तैयार करने में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में सर्वेक्षण किया जा रहा है।

कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय, नई दिल्ली की स्वीकृति से हस्तशिल्प बोर्ड द्वारा इसके लिए स्वीकृत 5 अनुबंधित कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

ग्रामोद्योग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा बस्तर (Bastar) वनांचल क्षेत्र के तोकापाल एवं बकावंड विकासखंड के अंतर्गत तोकापाल , ईरीकपाल, बरदा और एर्राकोट आदि ग्रामों में निवासरत कौड़ी शिल्प (Shell art) के शिल्पकारों का सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।