Mayawati

सपा का घोषणा पत्र एक ‘नाटकबाजी’ : मायावती

लखनऊ, 23 जनवरी । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा विधानसभा आमचुनाव के लिए रविवार को जारी ‘घोषणा-पत्र’ को मात्र औपचारिकता निभाने वाला ‘प्रचार नाटकबाजी’ करार दिया है। मायावती ने कहा है कि अपनी गलत जातिवादी नीतियों, कार्यक्रमों और कार्यकलापों से प्रदेश को पिछले पांच वर्षो तक लगातार अराजक, आपराधिक, सांप्रदायिक दंगे व तनाव व भ्रष्टाचार का जंगलराज देकर अपने पिछले घोषणा-पत्र को जिस प्रकार से मजाक बनाया है, उससे इन्हें दोबारा घोषणा-पत्र जारी करके नए वायदे करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है फिर भी जनता को धोखा देने के लिए ऐसा दुस्साहस किया गया है, यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

मायावती ने अपने बयान में कहा है कि सपा द्वारा कोई घोषणा-पत्र जारी करने के पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए था कि उसने अपने पिछले घोषणा-पत्र में प्रदेश की आमजनता से किए गए जनहित व जनकल्याण से संबंधित चुनावी वायदों पर ईमानदारी-पूर्वक थोड़ा भी अमल कर पाई है क्या?

उन्होंने कहा, “अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की बदतर हालात के साथ-साथ विकास का केवल ढिंढोरा पीटते रहने व एक परिवार, एक समुदाय विशेष एवं एक क्षेत्र का सुविधा-भोगी विकास कर देने से क्या प्रदेश की 22 करोड़ से अधिक गरीब आमजनता का विकास हो गया है, जैसा कि दावा करने का प्रयास किया जा रहा है?”

माया ने कहा, “भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तरह ही प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार भी चुनाव से थोड़ा पहले विभिन्न योजनाओं का ताबड़तोड़ शिलान्यास व लोकार्पण आदि करके आम जनता को गुमराह करने का प्रयास करती रही है और अब चुनावी घोषणा-पत्र जारी करके व उसमें अनेकों लोक-लुभावन वायदे करके दोबारा से लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।”

उन्होंने कहा कि विधानसभा आमचुनाव में दागी सपा सरकार को उसके गलत कार्यकलापों की सजा जनता जरूर देगी।
(आईएएनएस/आईपीएन)