एन.सी.सी. दिवस के अवसर पर रावत को दिया गया गार्ड आॅफ आॅनर

देहरादून, 26 नवंबर (जस)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा एन.सी.सी. दिवस के अवसर पर शनिवार को एन.सी.सी. निदेशालय उत्तराखण्ड, घंघोड़ा कैन्ट, देहरादून में एक भव्य समारोह में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा मुख्यमंत्री रावत को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया तथा एन.सी.सी. निदेशालय की वार्षिक पत्रिका ‘‘संकल्प 2016’’ का भी विमोचन किया गया।

रावत ने उपस्थित युवा एन.सी.सी. कैडेटस को एन.सी.सी. दिवस व उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने बच्चों को चुस्तदुरस्त व सामाजिक उत्तरदायित्वों में सक्रिय देखकर अत्यन्त प्रसन्नता होती है। यदि हम अपने बच्चों को सही रास्ता दिखाए तो वह बड़ी से बड़ी उपलब्धियाॅं हासिल कर सकते है तथा अपनी यूनिट, समाज, राज्य व देश का नाम रौशन कर सकते है।

हाल ही मे उत्तराखण्ड सरकार द्वारा श्रीनगर में एन.सी.सी. एकेडमी की स्थापना के निर्णय पर बोलते हुए रावत ने कहा कि हमें अति प्रसन्नता है कि हम अपने कैडेट्स के लिए अच्छा करने का प्रयास कर रहे है तथा हम चाहते है कि उत्तराखण्ड के कैडेट्स, सभी स्टेट कैडेटस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे तथा उत्तराखण्ड राज्य का नाम रौशन करे। हमारी एन.सी.सी. देश भर में सबसे उत्कृष्ट होनी चाहिए तथा हमारे कैडेट्स दूसरों के लिए पे्रणास्रोत बने यही हमारी कामना है। युवा कैडेट्स को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एन.सी.सी. को हर प्रकार का लाॅजिस्टिक सपोर्ट दिया जाएगा। उन्होंने टीए डीए बढ़ाने के बाद पेट्रोल अलाउन्स आवश्यकतानुसार बढ़ाने पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन भी दिया।