पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय दिवस पर भूटान के लोगों को शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (जस)। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भूटान के राजा और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं और बधाई दी।

भूटान के राजा  जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक को भेजे एक संदेश में  राष्ट्रपति ने कहा, ‘’भारत सरकार, भारत के नागरिकों और अपनी ओर से, मैं आपको और भूटान के मैत्रीपूर्ण लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

हम दोनों देशों के बीच विशेष रिश्ते पड़ोसी देशों के संबंधों का बेहतरीन उदाहरण है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान, साझा हितों के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे मैत्रीपूर्ण रिश्ते मज़बूत हुए हैं और व्यापक आपसी सहयोग बड़े स्तर पर देखने को मिला है। हमारी स्थायी मित्रता वर्तमान जिग्मे खेसर सहित उत्तरोत्तर द्रुक ग्यालपोस के ज्ञान और प्रतिबद्धता के लिए बड़ी बात है।

मैं आपके और आपके शाही परिवार के सदस्यों की भलाई और खुशहाली की कामना करता हूं, और भूटान के लोंगों की लगातार जारी प्रगति और संपन्नता के लिए उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं।‘’

(फाइल फोटो)