राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, 30 जनवरी | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। मुखर्जी ने राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने उनके स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

फोटो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जनवरी, 2017 को राजघाट, नई दिल्ली में गांधीजी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “प्रिय बापू जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।”

30 जनवरी 1948 में हिंदू राष्ट्रवादी नाथूराम गोडसे ने मोहन दास करमचंद गांधी की हत्या कर दी थी। उन्होंने बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के दौरान बापू पर तीन गोलियां चलाई थीं।