Delhi police

दिल्ली में हिंसा की स्थिति नियंत्रण में, पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा (Delhi violence) की स्थिति नियंत्रण(Controlled)  में है। हिंसा में मरने वालों की संख्या 35 हो गई है। हिंसा के सिलसिले में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो हेल्पलाइन नंबर 22829334 और 22829335 जारी किए हैं, जिसमें लोग किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं या पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपराध शाखा में उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा (Delhi violence) जांच को स्थानांतरित कर दिया है और व्यापक और प्रभावी जांच के लिए दो विशेष जांच दल, SIT का गठन किया है।

इनमें से पहला एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की और दूसरा डीसीपी राजेश देव करेंगे।

हर एसआईटी में चार सहायक पुलिस आयुक्त होंगे। एसीपी के तहत हर टीम में तीन इंस्पेक्टर, चार सब-इंस्पेक्टर और तीन हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल होंगे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बी के सिंह दोनों एसआईटी के काम की निगरानी करेंगे।