डोनाल्ड ट्रम्प

ट्रंप का संवाददाताओं के भोज में शामिल होने से इनकार

वाशिंगटन, 26 फरवरी | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल के व्हाइट हाउस संवाददाता भोज में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उनका यह फैसला मीडिया और ट्रंप प्रशासन के बीच रिश्तों में लगातार बढ़ रही तल्खी के बीच आया है।

ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “मैं इस साल के व्हाइट हाउस संवाददाता संघ रात्रिभोज में हिस्सा नहीं लूंगा। कृपया सभी को शुभकामनाएं दें, आपकी शाम बेहतरीन हो।”

सीएनएन के मुताबिक, इस भोज में पत्रकारिता छात्रवृत्तियों के लिए पूंजी जुटाई जाती है और यह भोज हर साल होता है। इसमें आमतौर पर राष्ट्रपति, पत्रकार और दिग्गज हस्तियां शामिल होती हैं।

फाइल फोटो : आईएएनएस

आखिरी बार तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने संवाददाता भोज में शिरकत नहीं थी क्योंकि उस समय 1981 में उनकी हत्या का प्रयास किया गया था और वह बाल-बाल बच गए थे। हालांकि उन्होंने फोन के जरिए भोज में अपनी बात रखी थी।

इस साल के संवाददाता भोज में कई समाचार संगठनों ने ट्रंप के मीडिया के प्रति रवैये को देखते हुए पहले ही 29 अप्रैल को होने जा रहे इस भोज में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

इस भोज के बाद पार्टी आयोजित करने वाले वैनिटी फेयर और ब्लूमबर्ग ने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं जबकि न्यूयॉर्क पत्रिका ने भी भोज से पहले की पार्टी रद्द कर दी है।

सीएनएन सहित कई समाचार संगठनों ने अभी तक आधिकारिक रूप से भोज को लेकर कुछ नहीं कहा है।

–आईएएनएस