Delhi violence

उत्तर पूर्व दिल्ली की हिंसा में 20 लोगों की जानें गई, 200 घायल

उत्तर पूर्व दिल्ली के चार इलाकों में तीन दिन की दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा (Delhi violence) में प्राप्त जाानकारी के अनुसार 20 लोगों की जानें चली गई और कम से कम 200 घायल हो गए है।

सुरक्षाकर्मियों ने आज बाबरपुर, जौहरीपुर और मौजपुर इलाकों में फ्लैग मार्च किया। दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों ने जाफराबाद क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पूर्व  दिल्ली में हिंसा (Delhi violence)  के दौरान जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

केजरीवाल कहते हैं, उनकी सरकार उनके परिवार के एक सदस्य को भी नौकरी देगी।

दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने दिल्‍ली हिंसा (Delhi violence)  के बारे में नेताओं के कथित दुर्भावनापूर्ण भाषणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बारे में कहा है,  वहीं राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि राजधानी में कानून तोड़ने की कोई कार्रवाई बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल  फोटो एआईआर से साभार

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज बुधवार, 26 फरवरी,2020 को  हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि पर्याप्‍त संख्‍या में पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिये गये हैं। पुलिस को स्थिति नियंत्रण में रखने की समुचित कार्रवाई करने की छूट दे दी गई है।

दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के उपद्रवग्रस्त इलाकों में सामान्य स्थिति लौट आई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार बुधवार तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा (Delhi violence) मामले में अब तक 18 एफआईआर दर्ज की जाचुकी हैं।

पुलिस ने बताया कि हिंसा की घटनाओं के संबंध में लगभग 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारे पास सीसीटीवी फुटेज और पुख्ता सबूत हैं।

उन्होंने कहा कि आज बुधवार को कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।