रियो ओलम्पिक-2016 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे बान - जनसमाचार

रियो ओलम्पिक-2016 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे बान

संयुक्त राष्ट्र, 3 अगस्त । संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ब्राजील में पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। ओलम्पिक खेलों का आयोजन रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होगा।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि रियो ओलम्पिक-2016 उद्घाटन समारोह का आयोजन शुक्रवार को होगा। बान ओलम्पिक मशाल की रिले रेस में हिस्सा लेंगे।

दुजारिक ने कहा कि रियो में रहने के दौरान बान ओलम्पिक शरणार्थी दल से भी मुलाकात करेंगे।

रियो ओलम्पिक-2016 के बाद यहां सात से 18 सितम्बर तक पैरालम्पिक खेलों का आयोजन होगा।

इस साल ओलम्पिक खेलों में 10,000 से भी अधिक रिकॉर्ड संख्या में एथलीट हिस्सा लेंगे।

ऐसा पहली बार है कि ओलम्पिक खेलों में शरणार्थी दल भी हिस्सा ले रहा है। –आईएएनएस