JK Map

केन्द्रीय मंत्रियों का एक सप्‍ताह का जम्मू-कश्मीर दौरा आज से शुरू

Union ministersमोदी मंत्रिमण्डल के 38 केन्द्रीय मंत्रियों (Union ministers) का एक सप्‍ताह का जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmi) दौरा आज शनिवार 18 जनवरी 2020 से शुरू हो गया है।

खराब मौसम के बावजूद तीन मंत्री, जिनमें प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह शामिल हैं, जम्मू से श्रीनगर पहुँच गए हैं।

जम्मू कश्मीर की एक सप्‍ताह की इस यात्रा के दौरान ये केंद्रीय मंत्री (Union minister) 60 स्‍थानों पर जाएंगे और लोगों को केन्द्र सरकार की उन नीतियों से अवगत कराएंगे,  जिससे जम्मू कश्मीर का तेजी से विकास होगा।

जिन पांच मुख्‍य मुद्दों के बारे में केंद्रीय मंत्री (Union minister) लोगों को बताएंगे वे हैं–

  • जून-2018 में प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लागू होने के बाद और अगस्‍त 2019 में इसके पुनर्गठन के बाद हुआ तीव्र विकास,
  • 55 कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ जम्‍मू कश्‍मीर के सभी निवासियों को दिलाना,
  • प्रधानमंत्री विकास पैकेज के कार्यान्‍वयन सहित आधारभूत ढांचे का तीव्र विकास,
  • प्रमुख योजनायें, सुशासन, सबके लिए अवसर की समानता के साथ कानून का शासन और
  • आमदनी तथा रोजगार पर ध्‍यान केंद्रि‍त करते हुए सभी क्षेत्रों में तीव्र औद्योगिक और आर्थिक विकास।

संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने और जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन के बाद केंद्रीय मंत्रियों  (Union ministers)की यह पहली यात्रा है।

केंद्रीय मंत्रियों  (Union ministers)के दौरे को देखते हुए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, प्रशासनिक विभागों, मंडल और जिला प्रशासन के बीच सहज समन्वय सुनिश्चित करने और यात्रा, रसद, सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए अधिकारियों की एक समर्पित टीम के साथ 24 × 7 के आधार पर एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।