vaccination

vaccination drive: पहले दिन 1.91 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया

देशव्‍यापी टीकाकरण अभियान (vaccination drive) के पहले दिन 16 जनवरी, 2021 को एक लाख इक्‍यानवे हजार लोगों को टीका लगाया गया(vaccinated) ।

भारत में कोरोना को हराने के लिए (India Fights Corona) शुरू किये गए सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (Largest Vaccine Drive) के बारे में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में अपर सचिव डॉक्‍टर मनोहर अग्‍नानी ने पत्रकारों को बताया कि 16,755 कर्मियों के सहयोग से इस अभियान के तहत टीकाकरण किया गया ।

अग्नानी का कहना है कि टीकाकरण अभियान का आज का आयोजन सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ।

टीकाकरण अभियान (Vaccine Drive) प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहेगा। टीकाकरण अभियान (vaccination drive) भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू किया गयाहै।

टीवी इमेज: एम्स के डायरेक्टर डाॅ. रणदीप गुलेरिया टीका लगवाते हुए

भारत में कोरोना को हराने के लिए (India Fights Corona) टीकाकरण के 3358 सत्र आयोजित किए गए। दिल्ली में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 4319 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाया गया।

टीकाकरण (Vaccination)  के बाद की खबरों में कहा गया है कि दिल्ली में टीकाकरण के बाद 51 मामलों में साइड इफेक्ट देखे गए। एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है

समाचार माध्यमों के अनुसार दिल्ली में टीकाकरण के जो साइड इफेक्ट सामने आए हैं साउथ वीडियो साउथ वेस्ट दिल्ली में है।

दिल्ली के एम्स अस्पताल में 95 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था एम्स के डायरेक्टर डाॅ. रणदीप गुलेरिया ने भी आज पहले दिन टीका लगावाया।