शैक्षिक विकास से ही आगे बढ़ेगा राजस्थान – राजे

जयपुर, 10 अगस्त (जस)। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश के बच्चे अच्छे शिक्षण संस्थाओं में पढ़ें, इसके लिए हम सबको प्रयास करने होंगे। हमें राजस्थान को दूसरे प्रदेशों से आगे बढ़ाना है तो बच्चों को पढ़ाना ही होगा। शैक्षिक विकास से ही हमारा राजस्थान आगे बढ़ेगा। राजे आपका जिला, आपकी सरकार कार्यक्रम के चौथे दिन बुधवार को डूंगरपुर जिले के आसपुर उपखण्ड क्षेत्र के लीलवासा गांव में लौहपुरुष सरदार पटेल शिक्षण संस्थान के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं।

वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में 92 हजार जल संरचनाओं का निर्माण किया गया है, जिनका अच्छा फायदा मिल रहा है। अगले चरण में 16 नवंबर से प्रदेश के 4 हजार 200 काम प्रारंभ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डूंगरपुर जिले में गत ढाई वर्षों में 1200 करोड़ रुपयों के विकास कार्य करवाए गए और 140 करोड़ रुपयों की लागत से पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों का अंधेरा दूर किया जा रहा है।

राजे ने बताया कि आसपुर क्षेत्र के गांवों में फ्लोराईडयुक्त पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 140 गांवों के लिए सोम कमला आंबा बांध से पेयजल आपूर्ति की योजना बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी पढ़ेगी तो परिवार की उन्नति का आधार बनेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1 जून से मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि महिला ही परिवार की जान है इसको ध्यान में रखकर सरकार ने महिला मुखिया को संबल प्रदान करने के लिए भामाशाह योजना  प्रारंभ की है। अब इसके साथ स्वास्थ्य बीमा को भी जोड़कर 30 हजार रुपयों से लेकर 3 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है।

वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार काश्तकारों को कृषि की नवीन तकनीकों से रू-ब-रू करवाने के लिए नवंबर माह में ‘रिसर्जेंट राजस्थान’ की तर्ज पर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन कर रही है। इसमें देश-विदेश से उन कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा जो किसानों के साथ मिलकर काम करने की इच्छुक हैं।